महाराष्ट्र: नगर निकाय चुनाव में नहीं होगा इंडिया गठबंधन- संजय राउत

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों में कोई इंडिया गठबंधन नहीं होगा. संजय राउत ने दावा करते हुए कहा कि मैंने यह नहीं कहा कि शिवसेना औऱ मनसे मिलकर निकाय चुनाव लड़ रहे हैं. मैंने कहा कि जनता की ओर से शिवसेना और मनसे पर स्थानीय निकाय चुनाव साथ लड़ने का दबाव और मांग है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोगों का मानना बै कि अगर मराठी मानुस के अधिकारों की रक्षा करनी है, तो उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को साथ आना होगा. राज ठाकरे का काम करने का तरीका अलग है.

संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि मुझे इस पर कोई टिप्पणी करने की ज़रूरत नहीं है. मैं संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा. मैंने कई बार कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेकर लड़े जाते हैं. इसलिए इन चुनावों को इस तरह नहीं देखा जाना चाहिए. यह पूछे जाने पर कि क्या एमएनएस गठबंधन में शामिल होने पर एमवीए को मजबूत करेगी, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, “हमने हमेशा कहा है कि हमारा हाई कमान इस पर फैसला करेगा. अगर हमारे गठबंधन के बाहर कोई भी गठबंधन में शामिल हो रहा है, तो निर्णय हमारे हाई कमान द्वारा किया जाएगा.”

error: Content is protected !!