महाराष्ट्र के ठाणे जिले के शहापुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. आसनगांव के मुंडेवाड़ी इलाके में स्थित भारंगी नदी के घाट पर पांच लोग पानी में डूब गए. इनमें से दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें शहापुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पहचान रामनाथ घारे (24) और भगवान वाघ (36) के रूप में हुई है.
वहीं, प्रतिक मुंढे का शव राहत दल ने बरामद कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश अब भी जारी है. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं. मौके पर शहापुर पुलिस और जीवन रक्षक टीम मौजूद है और बचाव कार्य लगातार जारी है. दूसरी ओर, मुंबई में गणेश उत्सव के अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी पर भारी बारिश के बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ सड़कों पर उतरे. ढोल-ताशों और गुलाल के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
बीएमसी के मुताबिक, शनिवार दोपहर 3 बजे तक शहर में 2,198 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इसमें 59 सार्वजनिक मंडलों की मूर्तियाँ और 87 देवी प्रतिमाएं भी शामिल थीं. ये प्रतिमाएं समुद्र तटों, झीलों और कृत्रिम तालाबों में विसर्जित की गईं. बीएमसी अधिकारियों ने जानकारी दी कि मुंबई में अब तक विसर्जन के दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है.
