महाकुंभ 2025 : बीएसएनएल ने कुंभ में आने वाले लोगों को दी ये ख़ास सुविधा

प्रयागराज में कुंभ मेला शुरू हो चुका है. 26 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे है . इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए मेला परिसर में कई इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में श्रद्धालुओं को अपनों से जोड़े रखने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने भी खास इंतजाम किए हैं. इस मौके पर मेले में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को सरकारी कंपनी फ्री में कॉल्स, डेटा और SMS प्रदान कर रही है. आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSNL ने बताया है कि उसने मेला परिसर में 50 बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) स्थापित किए हैं. BTS का काम मोबाइल डिवाइस को नेटवर्क से जोड़ना होता है. इनके जरिये BSNL लोगों को डिजिटल सेवा करने का मौका दे रही है. दरअसल, BSNL कुंभ मेला के लिए एक खास सर्विस लेकर आई है. इसमें इच्छुक लोग कुंभ मेले के श्रद्धालुओं को फ्री वॉइस, डेटा और SMS स्पॉन्सर कर सकते हैं. इसके बदले में BSNL मेला परिसर में आए सभी लोगों को उनके नाम वाले SMS भेजेगी.

error: Content is protected !!