Mahadev Betting App Case: भूपेश बघेल को CBI ने बनाया आरोपी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है. CBI ने महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. CBI का कहना है कि वो भी लाभार्थियों में से एक हैं. बघेल को FIR में 19 नामजद आरोपियों में से छठे आरोपी के रूप में लिस्ट किया गया है.

बता दें कि इससे पहले, छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में दर्ज FIR में बघेल का नाम शामिल था. ईओडब्ल्यू ने ED की तरफ से इस मामले में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस के आधार पर FIR दर्ज की थी. बघेल को FIR में 19 नामजद आरोपियों में से छठे आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

राज्य सरकार किसी मामले की जांच को CBI के पास भेजती है तो प्रक्रिया के अनुसार, केंद्रीय एजेंसी राज्य पुलिस की FIR को अपने मामले के रूप में पुनः पंजीकृत करती है. FIR को जांच का प्रारंभिक बिंदु मानते हुए, केंद्रीय एजेंसी मामले की जांच करती है और अपने निष्कर्षों को अंतिम रिपोर्ट के रूप में विशेष अदालत को सौंपती है, जिसमें प्राथमिकी के आरोप शामिल हो भी सकते हैं और नहीं भी. इस साल 26 मार्च को CBI ने बघेल के आवास समेत 60 ठिकानों पर छापे मारे थे और उनकी तलाशी ली थी.

error: Content is protected !!