मध्य प्रदेश: सागर जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के घर पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को मगरमच्छ मिले हैं. करोड़ों रुपये की कर चोरी के आरोपों के बाद इनकम टैक्स अधिकारी ने बीड़ी निर्माता और भवन निर्माण ठेकेदार राठौड़ व पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी से जुड़ी संपत्तियों पर छापेमारी करने पहुंचे. छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को राठौड़ के आवास पर तीन मगरमच्छ मिले. आयकर कर्मियों द्वारा सूचित किए जाने के बाद वन अधिकारियों ने जानवरों को बचाया.
घटना की पुष्टि करते हुए मध्य प्रदेश के वन बल के प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आयकर अधिकारियों द्वारा वन विभाग कर्मियों को मगरमच्छों की मौजूदगी के बारे में सूचित किए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई. मगरमच्छों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. हम कोर्ट को उनके बारे में सूचित करेंगे और उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे.
बता दें कि अब तक 155 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पता चला है. 3 करोड़ कैश, सोना, चांदी भी बरामद किया गया है. इसके अलावा बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौर की 140 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है, जोकि कस्ट्रक्शन का कारोबार करते हैं.