न्यूज़ फिल्क्स भारत। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में राज्यस्तरीय हाथी टास्ट फोर्स गठित करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हाथी-मानव सह अस्तित्व के लिए हाथी मित्र बनाए जाएंगे. हाथियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी. किसानों को कृषि वानिकी एवं अन्य वैकल्पिक कार्यों से जोड़ा जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उमरिया वन क्षेत्र में 10 हाथियों की अलग-अलग हुई मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने इसे गंभीरता से लिया है. मंत्री समेत अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया है. शुरुआती रिपोर्ट में कीटनाशक नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है. उमरिया और सीधी में बड़ी संख्या में हाथी रहते हैं. फील्ड डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों को जागरूक रहने की दरकार है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में पता चला है कि समय पर फील्ड डायरेक्टर अवकाश से वापस नहीं आए और हाथियों की सुरक्षा में कोताही की गई, इससे हाथियों की मौत हुई. इस लापरवाही के चलते फील्ड डायरेक्टर गौरव चौधरी और प्रभारी एसीएफ फतेहसिंह निनामा को को निलंबित कर दिया गया है.