मध्य प्रदेश: रतलाम में एक फैक्ट्री से अमोनिया गैस रिसाव, इलाके में दहशत

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा कस्बे में मंगलवार की रात को गैस लीक होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, गैस लीक होने के बाद वहां काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य करना शुरू कर दिया है.

अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिले के जावरा कस्बे में मंगलवार रात करीब 10.30 बजे घटी, जिसके बाद पुलिस, दमकल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रिसाव को रोका. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने कहा कि जावरा कस्बे में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा प्रथम दृष्टया  यह अमोनिया गैस का रिसाव था. पुलिस और प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस रिसाव को रोका और स्थिति को नियंत्रण में किया.

पुलिस प्रशासन ने फैक्ट्री में काम कर रहे आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. इस बीच गैस का रिसाव कम करने के लिए पानी का छिड़काव भी शुरू करवा दिया गया. रिसाव की सूचना फैक्ट्री संचालक के बेटे सानिध्य को दी गई और उन्हें मौके पर बुलाकर अमोनिया गैस के टैंक का बोल्ट वापस टाइट कराया गया.

error: Content is protected !!