मध्यप्रदेश: भिंड जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत, 30 लोग घायल

मध्यप्रदेश के भिंड में बुधवार की रात एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि रात साढ़े आठ से नौ बजे के बीच असवार गांव के निकट एक पुलिया के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लोग दतिया जिले के मांगरोल से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भिंड जिले के लहार कस्बे जा रहे थे. असित यादव के मुताबिक, घायलों को सेवढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मांदवी यादव, गीता यादव  और अनुराधा यादव के रूप में हुई है.

error: Content is protected !!