अमरनाथ यात्रा के दौरान एक तीर्थयात्री के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है। लुधियाना के रहने वाले सुरिंदर पाल अरोड़ा, पुत्र गेन चंद अरोड़ा, के रेलपथरी क्षेत्र में चश्मा पॉइंट के पास एक नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया और क्षेत्र में व्यापक तलाशी व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की पर्वतीय बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
बताया जा रहा है कि सुरिंदर पाल अरोड़ा अमरनाथ गुफा की ओर यात्रा के दौरान चश्मा पॉइंट के समीप लापता हो गए थे। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे अचानक नाले में गिर सकते हैं।
कठिन पहाड़ी इलाके और तेज जल प्रवाह के बावजूद राहत दल लगातार खोजबीन में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि लापता श्रद्धालु की तलाश के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को झोंक दिया गया है। प्रशासन श्रद्धालु के जल्द सुराग मिलने की उम्मीद जता रहा है।
