लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे दिसंबर तक होगा तैयार, सिर्फ 1 घंटे का होगा सफर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ और कानपुर के बीच सफर अब पहले से ज्यादा तेज और आरामदायक होने वाला है. दोनों शहरों को जोड़ने वाला कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे दिसंबर तक पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. इस हाईवे के बनने के बाद लखनऊ से कानपुर की 1 घंटे में यात्रा संभव होगी. एनएचएआई ने बताया है कि ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं, और बाकी काम दिसंबर के पहले-दूसरे हफ्ते तक निपटा लिए जाएंगे. ट्रायल रन भी 15 दिसंबर से पहले किया जाएगा ताकि किसी तरह की कमी न रह जाए.

एक्सप्रेसवे की लंबाई 63 किमी है, जो लखनऊ के शहीद पथ से शुरू होकर कानपुर रिंग रोड तक जाएगा. इस परियोजना पर लगभग ₹4,700 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. इसका मकसद लखनऊ और कानपुर के बीच यात्रा को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है.

error: Content is protected !!