गुरुग्राम का प्रीमियम रियल एस्टेट बाजार एक बार फिर सुर्खियों में है, जहां लंदन के जाने-माने उद्योगपति सुखपाल सिंह आहलूवालिया ने गोल्फ कोर्स रोड स्थित ‘द कैमेलियास’ में करीब 100 करोड़ रुपये का एक अल्ट्रा-लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. यह 11,416 वर्ग फुट का शानदार फ्लैट हरियाणा के अब तक के सबसे महंगे रियल एस्टेट सौदों में से एक माना जा रहा है.
आहलूवालिया, जो कि यूके स्थित डोमिनस ग्रुप के मालिक हैं, ने इस प्रॉपर्टी को भारत से अपने भावनात्मक जुड़ाव के चलते खरीदा है. वह अब देश में अधिक समय बिताने और सामाजिक कार्यों में भागीदारी की योजना बना रहे हैं. उनके परिवार के संबंध भी भारत से गहरे हैं – उनके दोनों बेटों की शादी दिल्ली की बेटियों से हुई है.
DLF द्वारा 2013 में शुरू किया गया ‘द कैमेलियास’ प्रोजेक्ट 17.5 एकड़ में फैला है और इसमें कुल 429 लग्जरी फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 80 करोड़ रुपये से शुरू होती है. आहलूवालिया द्वारा खरीदे गए अपार्टमेंट की कीमत करीब ₹87,500 प्रति वर्ग फुट आंकी गई है. हर फ्लैट में शानदार डेक, अरावली हिल्स का व्यू और अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं.
इस हाई-एंड सोसाइटी में पहले से ही कई चर्चित नाम जैसे BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता और आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के जेसी चौधरी रह रहे हैं. यह सौदा दर्शाता है कि अब उद्योगपति बंगलों की जगह ऐसे आधुनिक और ग्रीन लग्जरी अपार्टमेंट्स को प्राथमिकता दे रहे हैं.
