लोकसभा की कार्यवाही शुरू, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है. इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी. कार्यवाही शुरू होते ही बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्ष का हंगामा होने लगा. ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में दोपहर 12 बजे से चर्चा शुरू होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप करेंगे. लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर कुल 16 घंटे की चर्चा होगी और मंगलवार 29 जुलाई को राज्यसभा में भी इस पर बहस शुरू होगी.

लोकसभा सचिवालय ने सोमवार के अपने एजेंडे में ‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक विशेष चर्चा’ सूचीबद्ध की है. कहा जा रहा है कि चर्चा के दौरान विपक्ष अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.

error: Content is protected !!