अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने GOAT टूर-2025 के चौथे और अंतिम चरण के तहत 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचेंगे। इस दौरान अरुण जेटली स्टेडियम में एक खास एग्जीबिशन मैच आयोजित किया जाएगा, जहां दिल्ली के फुटबॉल प्रेमियों को मेसी का जादू देखने का मौका मिलेगा। इस प्रदर्शनी मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के शामिल होने की भी संभावना है। मैच के बाद मेसी एक वेलकम इवेंट में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है।
कोलकाता में हुए हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। हजारों फैंस के स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद के चलते सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखने वाली दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
मेसी के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू रहेगा। आईटीओ, दिल्ली गेट, राजघाट क्रॉसिंग और आसपास के इलाकों में जाम की संभावना है, जिसका असर विकास मार्ग, रिंग रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग तक पड़ सकता है। पुलिस स्टेडियम के आसपास अतिरिक्त बल तैनात करेगी और अवैध पार्किंग पर सख्ती बरती जाएगी। GOAT कप एग्जीबिशन मैच दोपहर करीब 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि गेट 11:30 बजे खोल दिए जाएंगे। इसके बाद शाम को प्राइवेट मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम भी संभावित है।


