आकाशीय बिजली का कहर: यूपी में भाजपा नेता और चार बच्चों समेत पांच की मौत

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बेहद खतरनाक होता जा रहा है। तेज हवाओं, अचानक बारिश और आसमान में गूंजती बिजली की वजह से आम लोगों की जान पर बन आई है। बीते 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक भाजपा नेता और चार मासूम बच्चे शामिल हैं।

कौशांबी में दो अलग-अलग स्थानों पर गिरी बिजली, तीन बच्चों की मौत

कौशांबी जिले में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत की सूचना है।
सराय अकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव में बकरी चराने गए चार बच्चों पर अचानक बिजली गिर गई। सतीश कुमार (13) और मनी (13) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पवन दास और दीपांजलि को इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।
वहीं दूसरी घटना कौशांबी थाना क्षेत्र के तारा का पूरा गांव में हुई, जहां गोविंद (15), रूपा देवी (12) और मोहित (10) भैंस चराने गए थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपा देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मोहित का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है।

कौशांबी प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी गई है।

मथुरा में भाजपा नेता की मौत

इसी तरह की एक और दुखद घटना मथुरा से सामने आई है। कृष्णा नगर इलाके में मंगलवार शाम भारी बारिश और तेज आंधी के दौरान भाजपा नेता बलराम सिंह (40) की बिजली गिरने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, बलराम सिंह छत पर जमा पानी हटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी। उनके परिवार वालों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

इन घटनाओं के बाद जिला प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी के दौरान घरों में ही रहें और खुले में जाने से बचें।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।

error: Content is protected !!