पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर LG और सीएम का बयान आया सामने

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बैसरन घाटी के भपरी इलाके में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया है. इस हमले में एक की मौत हो गई है और करीब 12-13 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, पीएम मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की. उन्होंने इस घटना पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं, पीएम ने अमित शाह को घटनास्थल पर जाने का आदेश भी दिया है.

वहीं, इस आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया सामने आई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूँ कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूँ. हमारे आगंतुकों पर यह हमला एक घृणित कार्य है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. मैंने अपनी सहकर्मी से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल चली गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस जा रहा हूँ.

error: Content is protected !!