Delhi National Politics

JNU छात्र संघ चुनाव में लहराया वामपंथियों का परचम, ABVP ने रचा इतिहास

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्र संघ चुनाव का रिज्लट घोषित हो गया है. इस चुनाव लेफ्ट क् छात्र संगठनों ने बाजी मारी है. बता दें कि सेंट्रल पैनल की तीन सीटों पर लेफ्ट ने कब्जा किया है. AISA-DSF गठबंधन के प्रत्याशी नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. नीतीश ने 1702 वोटों हासिल किए,जबकि उनके प्रतिद्वंदी शिखा (ABVP) को 1430 वोटों पर संतोष करना पड़ा है.

वहीं, यूनाइटेड लेफ्ट की मनीषा (DSF) ने उपाध्यक्ष के पद पर बाजी मारी है. मनीषा को 1150 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नितु (ABVP) को 116 वोट मिले हैं. महासचिव के पद पर मुन्तेहा फातिमा (DSF) ने 1520 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि कुणाल राय को 1406 वोट मिले. संयुक्त सचिव के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के वैभव मीना को 1518 वोट हासिल कर जीत दर्ज की.

काउंसलर इलेक्शन में ABVP ने 42 में से 23 सीटें पर जीत दर्ज की है. 1999 चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब एबीवीपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि 25 अप्रैल को हुए छात्र संघ चुनाव में करीब 70 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी और लगभग 5,500 छात्रों ने अपना वोट डाला था.

error: Content is protected !!