बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. चिराग ने पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर कड़ी आलोचना की. चिराग पासवान ने कहा, ‘जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है और कानून-व्यवस्था जिस तरह से ध्वस्त हुई है, यह चिंता का विषय है. मैं केवल एक व्यापारी की हत्या को लेकर नहीं कह रहा हूं हालांकि यह भी चिंता का विषय है क्योंकि ऐसी जगह पर यह घटना घटी है जो पटना का एक पॉश इलाका है.

100 मीटर की दूरी पर जहां थाना है और अधिकारियों के घर हैं. यदि यहां पर ऐसी घटना घट रही है तो सोचिए गांव-देहात में क्या हो रहा होगा? अगर बिहार में एक भी हत्या होती है तो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय होना चाहिए. कहां चूक हुई है, इसे हमें सुधारना होगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करके हमें एक उदाहरण देना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे.

error: Content is protected !!