महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में अंतिम महास्नान, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाशिवरात्रि के अवसर पर आज महाकुंभ का अंतिम स्नान है. जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं. इस धार्मिक आयोजन में अब तक करीब 65 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि मेला क्षेत्र और प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं. जिससे महास्नान में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. जहां सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है. प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. उन्होंने मंगलवार शाम छह बजे से पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया. उसके बाद से मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया.

error: Content is protected !!