हंगामे की भेंट चढ़ा लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखें और बार-बार संसद परिसर में प्रदर्शन न करें तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

वहीं, कल यानी 19 दिसंबर को संसद में धक्कामुक्की के दौरान बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. जिसको लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर धक्का देने के आरोप लगाए थे. आज बीजेपी ने संसद परिसर के बाहर राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, विपक्ष द्वारा भी प्रदर्श किया गया.  इस मुद्दे पर विपक्ष और बीजेपी के सांसद एक-दूसरे को घेरते और आरोप लगाते नजर आएं. इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले लगाए हैं. वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं. यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है.”

error: Content is protected !!