विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन के दौरे पर हैं. इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. लंदन में एक खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ने पुलिस के सामने उनकी कार की ओर दौड़कर पहुंचा और राष्ट्रीय ध्वज फाड़ दिया. लंदन में यह घटना उस समय हुई, जब वह खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के एक समूह से चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे थे.
इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसमें एक व्यक्ति आक्रामक तरीके से एस जयशंकर के काफिले की ओर भागता दिख रहा है. पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया. इस दौरान समूह के अन्य लोग दूर से नारे लगा रहे थे.
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर हैं. 5 मार्च को उन्होंने चेवनिंग हाउस में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से रणनीतिक समन्वय, राजनीतिक सहयोग, व्यापार वार्ता, शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर लंबी लंबी चर्चा की.
