लैंड फॉर जॉब स्कैम: तेज प्रताप यादव और हेमा यादव को मिली जमानत

नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में दिल्ली की कोर्ट से लालू प्रसाद यादव के बेटे और उनकी बेटी को राहत मिली है. दरअसल, बिहार के चर्चित केस नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप और बेटी हेमा यादव और अन्य आरोपियों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव,राबड़ी देवी,तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव,हेमा यादव,मीसा भारती सहित 103 लोग शामिल हैं.  

बता दें कि साल 2004 से 2009 के बीच लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे. इस दौरान बिहार में लैंड फॉर जॉब स्कैम हुआ. इस मामले में युवाओं से नौकरी के बदले पैसे नहीं बल्कि जमीनें ली गईं. ये जमीनें लालू प्रसाद यादव के परिजनों के नाम पर रजिस्टर हुईं. CBI ने जब जांच की तो ये जमीनें राबड़ी देवी के साथ ही तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, बीमा भारती और हेमा देवी के नाम पर निकलीं. सिर्फ लाखों की कीमत में करोड़ों की जमीन खरीदी गई. इस तरह लालू प्रसाद यादव के साथ ही उनका पूरा परिवार इस घोटाला की चपेट में आ गया.

error: Content is protected !!