Lal Krishna Advani की बिगड़ी तबीयत, ओपोलो अस्पताल में भर्ती

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लाल कृष्ण अडवानी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनका इलाज न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर विनीत सूरी की देखरेख में इलाज चल रहा है. लाल कृष्ण आडवानी 96 वर्ष के हैं और उन्हें उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अस्पातल में भर्ती कराया गया था.

बता दें कि लाल कृष्ण आडवानी ने भारतीय जनता पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई थी. वह 30 सालों तक संसद के सदस्य रहे हैं. वे अभी भी भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं. साल 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदगी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

error: Content is protected !!