बिहार दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने आई है. पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक युवक अचानक राहुल गांधी की बाइक के पास पहुंच गया और उन्हें किस कर लिया. यह वाकया उस समय हुआ जब राहुल गांधी बुलेट बाइक चला रहे थे और उनके पीछे बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे.
जैसे ही युवक ने यह हरकत की, राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए युवक को पकड़ा और थप्पड़ जड़ दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी इस समय आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में भाग ले रहे हैं. इस अभियान में उनका अंदाज कुछ हटकर नजर आ रहा है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.
