कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़िता के पिता ने पुलिस पर लगाए रिश्वत देने के आरोप

न्यूज़ फ्लिक्स भारत : कोलकाता के आरजी कर अस्पातल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शुरू में पुलिस ने मामले तो दबाने के लिए रिश्वत देने की कोशिश की थी. उन्होंने बताया की जब राज्य में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन चल रहे थे और तुरंत एक्शन की मांग उठ रही थी, उसी समय पुलिस ने उन्हें पैसे लेकर मामले को दबाने की कोशिश की थी.

ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘पुलिस ने शुरू से ही मामले को दबाने की कोशिश की, हमें शव देखने की परमिशन नहीं दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के दौरान पुलिस स्टेशन में हमें इंतजार करना पड़ा. बाद में जब शव हमें सौंपा गया, तो एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे देने की पेशकश की, जिसे हमने तुरंत अस्वीकार कर दिया.”

बता दें कि कोलकाता में हुई घटना के बाद से सोशल मीडिया पर भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है. जगह-जगह विरोध मार्च हो रहे हैं और लोग इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, कोलकाता हाई कोर्ट ने केस को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया. सोमवार को, सीबीआई ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष को गिरफ्तार किया था. अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप विधेयक भी पारित हुआ है, जिसमें रेप पीड़िता की मौत हो जाती है तो दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान है.