कोलकाता रेप केस: पीड़िता ने सुनाई आपबीती, इनहेलर का बिल बना सबूत

पश्चिम बंगाल के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज कैंपस में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे है. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में बड़ा खुलासा किया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया रेप से पहले उसे पैनिक अटैक आया था, जिसके बाद उसे इनहेलर दिया गया था. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि अनहोनी की आशंका होते ही उसे पैनिक अटैक आया था. मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने अपने साथियों से इनहेलर लाने को कहा. इनहेलर आने के बाद पीड़िता को दिया गया, जिससे उसे थोड़ी राहत मिली और सांस लेने में आसानी होने लगी. बेहतर महसूस करने के बाद पीड़िता ने भागने की कोशिश की, लेकिन कॉलेज का मेन गेट बंद था.

पीड़िता के अनुसार, मौके का फायदा उठाकर तीनों आरोपी उसे घसीटकर गार्ड रूम में ले गए, जहां उन्होंने गैंगरेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. मनोजीत मिश्रा पीड़िता का रेप कर रहा था, वहीं अन्य दोनों आरोपी प्रमित मुखर्जी और जैब अहमद इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे थे. वहीं, कोलकाता पुलिस को पीड़िता के लिए कॉलेज के पास की दुकान से लाए गए इनहेलर का बिल मिल गया है. जिससे पता चला है कि मनोजीत का सहयोगी और रेप का दूसरा आरोपी जैब मोहम्मद इसे शाम को 8 बजकर 29 मिनट पर खरीदकर लाया था. पुलिस ने जैब के नाम से बनाए गए इनहेलर के बिल को बरामद कर लिया है.

error: Content is protected !!