आज ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला

आईपीएल में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स व पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। बता दें कि पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर अब प्लेऑफ क्वॉलिफिकेशन की उसकी राह में सबसे बड़ी बाधा होंगे, जब उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल के अहम मैच में शनिवार को ईडन गार्डंस पर मेजबान के खिलाफ उतरेगी।

पंजाब इस सीजन एक बार कोलकाता को धूल चटा चुका है, ऐसे में उनकी नजरें मेजबानों को दोहरा जख्म देने पर होगी। केकेआर ने उन्हें रिलीज करके सभी को हैरत में डाल दिया था लेकिन पंजाब किंग्स की कप्तानी अय्यर को रास आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स के अपने मेंटोर रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर अय्यर ने पंजाब को आठ में से पांच मैच जिताकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया। इस साझेदारी ने अय्यर को आत्मविश्वास के साथ कप्तानी की छूट भी दी जिसके दम पर वह अब तक तीन अद्र्धशतक समेत 263 रन बना चुके हैं।

error: Content is protected !!