न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी की है । इस रैंकिंग में कोहली ने छह स्थान की लंबी छलांग लगाकर रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया।
बता दें कि विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में संपन्न दूसरे टेस्ट की पहली व दूसरी पारी में क्रमश: 47 और 29* रन बनाए। इस दौरान कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 27,000 रन पूरे किए।
कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और सबसे तेज 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। इस रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है। कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में तेजतर्रार अर्धशतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल ताजा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
