जानें क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इसके पीछे की कहानी

हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. वैलेंटाइन डे से छह दिन पहले यानी पूरा एक हफ्ता प्यार करने वाले अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं. 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक होता है. आइए जानते हैं क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे…

क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

वैलेंटाइन डे को संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है. कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन प्रेम और स्नेह के समर्थक थे और रोमन राज्य में प्रेमियों की शादी करवाते थे. ये वो दौर था जब राज्य में प्यार पर पहरा था और शादियों पर रोक थी. ऐसे में प्यार के दीवाने संत वैलेंटाइन के पास जाते और संत वैलेंटाइन गुप चुप तरीके से इन जोड़ों की शादी करवाकर इनको एक कर देते थे. जब राजा को पता चला और संत वैलेंटाइन को इस जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई. 14 फरवरी के दिन ही संत वैलेंटाइन को मृत्युदंड दिया गया था. उनकी याद में हर साल प्रेमी वैलेंटाइन डे मनाते हैं और दुनिया भर में प्रेम और स्नेह को बढ़ाते हैं.

error: Content is protected !!