न्यूज़ फ्लिक्स भारत, उत्तराखंड। उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी पांडेय को श्री पंचदशानाम जूना अखाड़े का संत बनाने को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस मामले की जांच के लिए संतों की टीम अल्मोड़ा जाएगी, जिसका निर्णय उत्तर प्रदेश के नगीना में हुई जांच समीति के सदस्यों की बैठक में लिया गया. बता दें कि पीपी पांडेय को प्रकाशानंदगिरी अंसेश्वर मंठ और कामंद मठ की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं. इस मामले में प्रशासन ने भी अपनी जांच बैठा दी है. अपर सचिव ने अपर महानिरीक्ष कारागार प्रशासन को जांच अधिकारी नामित कर मामले की 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित खनौइया गांव निवासी प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पांडेय इन दिनों अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है. बता दें कि पीपी पांडेय को अल्मोड़ा जेल में जूना अखाड़े के संतों की ओऱ से संन्यास की देने का मामला सामने आया था. उसे कुछ मठों का उत्तराधिकारी बनाने की बात भी सामने आई थी.
पीपी पांडेय छोटा राजन का दाहिना हाथ हुआ करता था, जिसके बाद उसने अपना गिरोह बनाया. पीपी पर हत्या, फिरौती जैसे कई मामले चल रहे हैं. उसे 14 साल पहले वियतनाम से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से पीपी पंडेय उत्तराखंड की अल्मोड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.