जानें 2025 में कब मनाई जाएगी जानकी जयंती

जानकी जयंती की विशेष धार्मिक मान्यता है. हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जानकी जयंती मनाई जाती है. माना जाता है कि जानकी जंयती पर विवाहित महिलाओं का व्रत रखना बेहद शुभ होता है. जानिए फरवरी के महीने में जानकी जयंती किस दिन है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जानकी जयंती 21 फरवरी, शुक्रवार के दिन है और इसी दिन जानकी जयंती का व्रत रखा जाएगा. इस दिन माता जानकी की पूजा की जाती है. माना जाता है कि माता जानकी का पूजन करने पर पति को दीर्घायु का वरदान मिलता है.

जानकी जयंती के मौके पर विवाहित महिलाएं परिवार की सुख-शांति के लिए उपवास रखती हैं. मान्यता ये भी है कि जानकी जयंती पर अगर कुंवारी कन्याएं व्रत रखते हुए मां सीता की पूजा अर्चना करती हैं तो उन्हें अच्छा वर मिलता है. जानकी जयंती पर माता सीता औऱ भगवान राम की वंदना करने पर सोलह महादान और पृथ्वी दान का फल प्राप् होने की मान्यता है.

माता जानकी के मंत्र

 श्री सीतायै नम:

 ॐ जानकीवल्लभाय नमः

श्रीसीता-रामाय नम:

error: Content is protected !!