रक्षाबंधन का त्योहार पूरे भारत भर में धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व का भाई और बहन को बेसब्री से इंतजार रहता है. रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है. आइए जानते हैं इस बार रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के बारे में.
रक्षाबंधन की तिथि
सावन पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत- 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट पर
सावन पूर्णिमा की तिथि का समापन- 09 अगस्त को 01 बजकर 24 मिनट पर
09 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षा बंधन का पर्व.
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त
09 अगस्त को राखी बांधने का सही समय सुबह 05 बजकर 21 मिनट से 01 बजकर दोपहर 24 मिनट तक है.
08 अगस्त को भद्रा की शुरुआत 02 बजकर 12 मिनट से होगी. वहीं, इसका समापन 09 अगस्त को देर रात 01 बजकर 52 मिनट पर होगा. इसलिए अगले दिन यानी 09 अगस्त को रक्षा बंधन मनाया जाएगा.
