अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल की तरह इस साल भी 21 जून को मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य दुनियाभर के लोगों को योग के लाभों के बारे में जागरुक करना हैं. योग संस्कृत का शब्द है, जिसका अर्थ है जोड़ना. यानी शरीर और मन के संतुलन की भावना. कल 21 जून को दुनियाभर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में रखा था. इसे रिकॉर्ड 175 देशों का समर्थन मिला और 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को आधिकारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित कर दिया.
21 जून को ग्रीष्म संक्रांति होती है, यानी यह उत्तर गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है. भारतीय संस्कृति में यह दिन आंतरिक ऊर्जा के जागरण और आत्मिक संतुलन के लिए बेहद शुभ माना गया है. वहीं, योग दिवस पर इस साल की थीम है योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ यानि – एक धरती, एक स्वास्थ्य के लिए योग.इसका मतलब है कि जब हम अपने शरीर और मन की देखभाल करते हैं, तो हम पृथ्वी की भी परवाह करना शुरू करते हैं. यह भारतीय सोच वसुधैव कुटुम्बकम् को दर्शाता है.
