पीएम मोदी के ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ पर खड़गे ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये नामुमकिन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि देश के लोकतंत्र को और मजबूत करने के लिए भारत ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ और ‘वन नेशन, वन सिविल कोड’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के इस विचार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कदम संभव नहीं है। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जो कह रहे हैं, उसे लागू नहीं कर पाएंगे क्योंकि संसद में इस पर चर्चा होगी, और इसके लिए सभी को विश्वास में लेना जरूरी होगा। ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ नामुमकिन है।”

पीएम मोदी ने गुजरात के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘वन नेशन, वन आइडेंटिटी कार्ड’, ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ और ‘वन नेशन, वन हेल्थ इंश्योरेंस’ की सफलताएं देखने के बाद सरकार अब ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ और ‘वन नेशन, यूनिफॉर्म सिविल कोड’ की ओर ध्यान केंद्रित कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले भारत में विभिन्न कर प्रणालियाँ थीं, लेकिन जीएसटी लागू कर एक राष्ट्र, एक कर प्रणाली की स्थापना की गई। उन्होंने बताया कि ‘वन नेशन, वन पावर ग्रिड’ से देश के ऊर्जा क्षेत्र को सुदृढ़ किया गया, और ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ से गरीबों के लिए संसाधनों को एकीकृत किया गया। आयुष्मान भारत के माध्यम से देशवासियों को ‘वन नेशन, वन हेल्थ इंश्योरेंस’ की सुविधा प्रदान की गई है।

पीएम मोदी ने एकता के इन प्रयासों को जारी रखते हुए ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के विचार पर काम करने की बात कही, जो उनके अनुसार, भारत के लोकतंत्र को और सशक्त बनाएगा, संसाधनों के उपयोग को अधिकतम बनाएगा और एक विकसित भारत के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में गति देगा।

error: Content is protected !!