बिहार। BPSC परीक्षा को रद्द करवाने के लिए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच देश के मशहूर शिक्षक खान सर छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि हम छात्रों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि हम यहां अपना हक मांगने आए हैं और हम तब तक लड़ेंगे जब तक सभी को अपना हक नहीं मिल जाता.
खान सर ने कहा कि हम BPSC से कहना चाहते हैं कि वो हमारे सोनू को लौटा दे. जिन अधिकारियों की वजह से सोनू की मौत हुई है उनके खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए. सौरभ जब हमारे पास पढ़ता था तो उसकी रैंकिंग 20 हजार छात्रों में कभी सौ तो कभी डेढ़ सौ होती थी. वो टॉप रैंकिंग का छात्र था. सोनू री-एग्जाम चाहता था. ये लड़ाई हम सोनू के लिए भी लड़ रहे हैं. बता दें कि छात्र नॉर्मलाइजेशन को लेकर कई दिनों से विरोध कर रहे थे. अब छात्रों का कहना है कि बीपीएससी द्वारा कराई गई परीक्षा में धांधली हुई है और वे अब परीक्षा रद्द करवाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
