केरल के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में नियमों के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जैस्मीन जाफर ने मंदिर के पवित्र तालाब में पैर धोते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. गैर-हिंदुओं के लिए तालाब में प्रवेश प्रतिबंधित है और वीडियो बनाना भी वर्जित है. इस उल्लंघन के बाद मंदिर प्रशासन ने तालाब का शुद्धिकरण शुरू कर दिया और दर्शन पर अस्थायी रोक लगा दी गई.
शुद्धिकरण प्रक्रिया छह दिन चलेगी, जिसमें 18 विशेष पूजाएं और अनुष्ठान शामिल हैं. मंदिर अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से नियमों के पालन की अपील की है. देवस्वओम प्रशासन ने मंदिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जैस्मीन ने हाई कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की है. हालांकि, जैस्मीन ने सोशल मीडिया से वीडियो हटा दिया और अज्ञानता का हवाला देकर माफी मांगी है.
