प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ऐसे उत्पाद खरीदें, जिनके निर्माण में किसी भारतीय का सीधा योगदान हो. यह संदेश ‘मेक इन इंडिया’ अभियान और देश के स्थानीय उद्योगों को मजबूती देने के उद्देश्य से दिया गया है. हालांकि, इस अपील पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री की अपील पर सवाल उठाते हुए कहा कि मोदी जी को पहले खुद स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए, तभी जनता में इसका प्रभावी संदेश जाएगा.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रधान मंत्री जी, आप चाहते हैं कि जनता स्वदेशी इस्तेमाल करे. आप ख़ुद स्वदेशी इस्तेमाल करना शुरू कीजिए? जिस विदेशी जहाज़ से रोज़ घूमते हैं, उसे छोड़ दीजिए? सारा दिन जितने विदेशी समान इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छोड़ दीजिए. आप भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद कर दीजिए? ट्रम्प रोज़ भारत और भारतीयों का अपमान कर रहा है. आप भी तो कुछ कीजिए? लोग अपने प्रधान मंत्री से एक्शन की उम्मीद रखते हैं, प्रवचन की नहीं.
