केजरीवाल का ऐलान, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का फ्री होगा इलाज

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पूरी तैयारी में हैं. दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं,जिसके लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी के चलते आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने बुजुर्गों के लिए संजीवनी येजना लॉन्च की है. इस योजना के तहत 60 साल के अधिक के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के बुजुर्गों ने मुझे हमेशा अपना बेटा माना है. आज मैं अपना फ़र्ज़ निभाने जा रहा हूं. AAP के जीतने पर संजीवनी योजना द्वारा दिल्ली में सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का मुफ़्त इलाज होगा. चाहे अस्पताल सरकारी हो या प्राइवेट, इलाज का खर्चा जो भी हो, अब बुजुर्गों का पूरा इलाज मेरी जिम्मेदारी है.

बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. बुजुर्ग सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं. इसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. वहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है.