दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) नेताओं ने एशिया कप 2025 में प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि सरकार आतंकवाद और क्रिकेट को अलग करके देश की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है.
AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर सवाल दागा-“पूरे देश की भावनाएं इस मैच के खिलाफ हैं, फिर भी इसे क्यों करवाया जा रहा है?” केजरीवाल ने इस फैसले के पीछे विदेशी दबाव की भी आशंका जताई है. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या ये मैच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में करवाया जा रहा है? आखिर ट्रम्प के सामने और कितना झुकेंगे प्रधानमंत्री मोदी?”
AAP नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से देश बार-बार घायल होता रहा है, और ऐसे में उसके साथ क्रिकेट खेलना शहीदों के बलिदान का अपमान है. पार्टी ने मांग की है कि सरकार इस फैसले पर पुनर्विचार करे और देश की जनभावनाओं का सम्मान करे. भारत-पाक क्रिकेट को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है, और AAP का यह विरोध मोदी सरकार के लिए एक नई चुनौती बनता दिख रहा है.
