Religion

विवादित बयान से बढ़ीं कथावाजक अनिरुद्धाचार्य की मुश्किलें, सीजेएम कोर्ट में परिवाद का केस दर्ज

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक विवादित बयान के चलते कानूनी दिक्कतों में घिर गए हैं। महिलाओं पर कथित रूप से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा, आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने उनके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराते हुए मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने मामले को स्वीकार करते हुए परिवाद दर्ज कर लिया है। अब इस मामले में एक जनवरी को अदालत में बयान दर्ज किए जाएंगे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अक्टूबर महीने में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने बेटियों को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसे व्यापक रूप से आपत्तिजनक बताया गया। वीडियो सामने आने के बाद इस पर भारी विरोध हुआ और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की।

घटना के बाद पहले वृंदावन कोतवाली में शिकायत दी गई थी, लेकिन वहां केस दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद मीरा राठौर ने सीधे सीजेएम कोर्ट का रुख किया, जहां सुनवाई के बाद अदालत ने परिवाद को स्वीकार कर प्रक्रिया आगे बढ़ा दी। अदालत की कार्रवाई के बाद अनिरुद्धाचार्य की परेशानियाँ और बढ़ गई हैं।

error: Content is protected !!