तमिलनाडु के करूर में हुई टीवी के रैली की भगदड़ के एक दिन बाद, पार्टी प्रमुख और अभिनेता विजय के चेन्नई और नीलांकरई स्थित आवास को बम धमकी मिली है. यह धमकी शरीर को सिहरन पैदा कर दे, और इस पर पुलिस ने उनकी सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी. फिलहाल चेन्नई पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. धमकी मिलने पर बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ते और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आवास की हर कोना-कोना ढूंढी, लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला.
इस बीच करूर के टीवी के रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 40 पहुंच गई. लगभग 60 लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. रैली के दौरान सुरक्षा तंत्र की चूक और कार्यक्रम प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं. विजय की अगुवाई वाली पार्टी ने मदुरै उच्च न्यायालय में सीबीआई या स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए याचिका दायर की है. वहीं, करूर पुलिस ने पार्टी पदाधिकारियों के खिलाफ लापरवाही समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच शुरू कर दी है.
रैली की भयावह घटना में 10 बच्चों सहित 17 महिलाएं और 13 पुरुष जीवन की आहुति दे चुके हैं. तमिलनाडु सरकार की नियुक्त जांच आयोग की अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुणा जगदीशन ने करूर के अस्पताल और भगदड़ स्थल का निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित तमाम राजनीतिक दलों और कला जगत के मतों ने इस बड़े हादसे पर शोक व्यक्त किया और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.


