करूर रैली हादसा: पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें इस कठिन समय में शक्ति और साहस मिलने की कामना की. हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की भी उन्होंने प्रार्थना की.

इस त्रासदी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने तमिलनाडु के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है. साथ ही गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरी घटना की रिपोर्ट भी मांगी है.

error: Content is protected !!