बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ शानदार कमाई कर रही हैं. फिल्म में एक बार फिर कार्तिक रूह बाबा बनकर आए हैं. श्री भूषण कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दूसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में सरपट दौड़ रही हैं. ‘भूल भुलैया 3’ दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है. इसने रिलीज के 11वें दिन अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को भी मात दे दी हैं. फिल्म ने रिलीज के दूसरे सोमवार 5 करोड़ से ज्यादा कमाई करके रिकॉर्ड बना दिया है. यह इस साल 2024 की दुनियाभर में चौथी 300 करोड़ वाली फिल्म बन गई है.
कार्तिक आर्यन की ‘BB3’ ने अपने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड गेम चेंजर साबित हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल भुलैया’ 3 ने कल (11वें दिन/ दूसरे सोमवार) कलेक्शन में 65% से अधिक की गिरावट देखी थी. फिर भी फिल्म ने 5 करोड़ कमाई दर्ज की. यह अजय देवगन की सिंघम अगेन से ज्यादा थी जो सिर्फ 4.25 करोड़ ही बटोर पाई. इसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ का अब तक का टोटल कलेक्शन 204 करोड़ रुपये हो गया है.