लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लोकसभा चुनाव 2024 में वोट चोरी का आरोप लगया है. कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना ने मतदाता सूची घोटाले के खिलाफ आवाज उठाई थी. अब उन्होंने मंत्री पद से इस्तीपा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को सौंप दिया है. केएन राजन्ना ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान मतदाता सूची में अनिमितताएं हुई थीं.
बता दें कि केएन राजन्ना ने कथित वोटर लिस्ट में हेराफेरी पर पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कर्नाटक में मतदाता सूची में अनियमितताएं हुईं और ये हमारी आँखों के सामने हुईं और इनकी ठीक से निगरानी नहीं की गई.
उन्होंने कहा था कि मतदाता सूची कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए तैयार की गई थी, लेकिन पार्टी के नेता मसौदा तैयार करते समय आपत्ति जताने के बजाय आँखें मूंदकर चुपचाप बैठे रहे. उन्होंने आगे कहा ये अनियमितताएँ हुईं. यह हमारे लिए शर्म की बात है कि हमने इसकी निगरानी नहीं की.
