कपिल मिश्रा ने अपने खिलाफ जांच के आदेश की सेशंस कोर्ट में दी चुनौती

दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने खिलाफ आगे जांच करने के मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा इस याचिका पर सुनवाई करेंगी. बता दें कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश को दिल्ली पुलिस ने भी चुनौती दी है.

बता दें कि एसीजेएम वैभव चौरसिया ने एक अप्रैल को कहा था कि प्रथम दृष्टया यह एक संज्ञेय अपराध है जिसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि मिश्रा कथित अपराध के समय इलाके में ही थे. आगे की जांच की आवश्यकता है.’’ एसीजेएम यमुना विहार निवासी मोहम्मद इलियास द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहे थे, जिसमें मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया था. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज करने की मांग का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मिश्रा की दंगों में कोई भूमिका नहीं थी.

error: Content is protected !!