प्रयागराज के सरायं ख्वाजा मऊआइमा के पास शुक्रवार को कांवड़िए और नमाजियों में भिड़ंत हो गई. आरोप है कि नमाजियों ने लाठी-डंडे और तलवार से कांवड़ियों पर हमला किया, जिसमें कई कांवड़ियों के घायल होने की जानकारी है. बताया जा रहा है कि विवाद DJ बजाने को लेकर हुआ था. मुस्लिम पक्ष ने DJ की आवाज कम करने को कहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पीड़ित पक्ष ने 15 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी है. कांवड़ यात्रा में शामिल महेंद्र कुमार ने मऊआइमा थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच कांवड़ियों को मस्जिद के पास से निकाला गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामला शांति भंग का है. दोनों पक्षों को समझा बुझाकर कार्रवाई की जा रही है. पूरे क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
