4.5 करोड़ श्रद्धालुओं के साथ कांवड़ मेला खत्म, तीन दिन का सफाई अभियान शुरू

श्रावण मास के दौरान हर साल आयोजित होने वाला कांवड़ मेला, इस वर्ष बुधवार को शिवरात्रि और चतुर्दशी के पावन अवसर पर शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर लाखों श्रद्धालु देशभर के शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुए।

हरिद्वार जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार मेले में करीब 4.50 करोड़ कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचे। मेला समाप्ति के बाद जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूरे मेला क्षेत्र और कांवड़ पटरी मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

मेले के सफल और सुरक्षित संचालन पर संतोष जताते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रवेंद्र डोभाल ने बुधवार दोपहर हर की पैड़ी स्थित ब्रह्म कुंड से गंगाजल लेकर दक्ष प्रजापति महादेव मंदिर में पूजा-अभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज से भी भेंट की।

error: Content is protected !!