सुक्खू सरकार को कानूनगो-पटवारी का अल्टीमेटम, फैसला ना बदला तो दफ्तरों पर लगा देंगे ताले

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पटवार सर्कल और कानूनगो दफ्तर में कल से ताले लटक सकते हैं। पटवारी और कानूनगो को जिला कैडर से स्टेट कैडर में बदलने के बाद से नाराज हिमाचल संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने इसका ऐलान कर दिया है।

महासंघ ने सुक्खू सरकार को चेतावनी दी है कि अगर स्टेट कॉडर बनाने के फैसले से सरकार पीछे नहीं हटती है तो- 25 जुलाई यानी कल से एडिशनल पटवार और कानूनगो सर्कल का काम देखना बंद कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि अगर ऐसे हुआ तो प्रदेश के लोगों को इससे परेशानी झेलनी पड़ सकती है। प्रदेश में पहले ही बीते दस दिन से इनकी हड़ताल के कारण ऑनलाइन सेवाएं बंद पड़ी हुई हैं। दरअसल, स्टेट कॉडर बनाए जाने से नाराज पटवारी कानून ने बीते 15 जुलाई से ऑनलाइन काम करने बंद कर दिए हैं। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बावजूद इसके अब तक सरकार ने महासंघ को बातचीत करने के लिए नहीं बुलाया है। वहीं, अब इसी बात से नाराज हिमाचल संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ ने एडिशनल काम बंद करने का ऐलान किया है। शिमला कानूनगो-पटवारी महासंघ शिमला के अध्यक्ष चमन ठाकुर ने बताया कि कल कानूनगो-पटवारी एडिशनल चार्ज वाले दफ्तरों के संबंधित SDM और तहसीलदार को चाबी सौंप देंगे।