धर्मशाला के हिमानी चामुंडा ट्रैक पर पिछले एक सप्ताह से लापता हुए ऊना जिले के नितिन का अभी भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर नितिन के परिजन बेहद चिंतिंत हैं और आज खुद कांगड़ा जिला के जिलाधीश और SP से मिलने धर्मशाला पहुंचे. यहां आकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से नितिन को तुरंत खोजने की गुहार लगाई है. नितिन के चाचा राजेश शर्मा ने बताया कि नितिन पानीपत में एक निजी कंपनी में कार्यरत है और ट्रैकिंग का शौकीन है, उसका वही शौक 13 तारीख को धर्मशाला ले आया और धर्मशाला में आकर उसने जिया नामक स्थान से हिमानी चामुंडा का ट्रैक शुरू किया जिसकी तमाम लोकेशन और ट्रैकिंग के स्थान की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की. नितिन के चाचा ने बताया कि नितिन ने आखिरी बातचीत भी उसी दिन जिया में पहुंचकर की उसके बाद वो न जाने कहां चला गया.
वहीं DC कांगड़ा ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई मर्तबा एडवाइजरी जारी की है कि कोई भी पर्यटक या ट्रेकर्स अपनी मनमर्जी न करें न ही अकेले ही कहीं निकलें और ट्रैकिंग पर जाने से पहले जरूर स्थानीय गाइड्स का सहयोग लें बावजूद इसके हर बार ट्रेकर्स मनमानी करते है नतीजतन उन्हें इस तरह का खामियाजा भुगतना पड़ता है, हेमराज बैरवा ने कहा कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी से नितिन को ढूंढने में लगा हुआ है, मौसम भी खराब है फिर भी टीमें अपना काम कर रही हैं जैसे ही सुराग मिलेगा तुंरत पीड़ित परिजनों को इतलाह कर दी जाएगी
