किसान बिल पर कंगना का यू-टर्न, कहा वापस लेती हूं अपने शब्द

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। भारतीय जनता पार्टी की सांसद और बॉलीबुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीन कृषि कानूनों को लेकर बयान दिया था. जिसके बाद से उन्हें अपनी पार्टी से आलोचना का सामना करना पड़ा था औऱ बीजेपी ने खुद को कंगना के बयान से अलग कर लिया था. अब कांगना रनौत ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि ये उनके निजी विचार थे. वह पार्टी के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करतीं. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि वह अपने शब्द वापस लेती हैं. किसानों के मुद्दे पर वह पार्टी के साथ खड़ी हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि “पिछले बीते कुछ दिनों में मीडिया ने कृषि कानूनों पर मुझ से सवाल किए और मैंने ये सुझाव दिया कि किसानों को कृषि कानून वापस लाने का प्रधानमंत्री जी से निवेदन करना चाहिए. मेरी इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं. जब कृषि कानून आए थे, तो हम बहुत सारे लोगों ने इसका समर्थन किया था, बाद में बड़ी ही संवेदशीलता से प्रधानमंत्री जी ने कृषि कानून को वापस ले लिया और ये हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनता है कि हम उनके शब्दों की गरिमा बनाए रखें”. कंगना रनौत ने आगे कहा, “मुझे ये भी ध्यान में रखना होगा कि मैं अब कलाकार ही नहीं, बीजेपी कार्यकर्ता हूं. मेरे ओपिनियन अपने नहीं होने चाहिए. अगर मैंने अपने शब्दों या सोच से किसी को निरास किया है, तो मुझे खेद है. मैं अपने शब्द वापस लेती हूं”.

बता दे कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में कंगना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘मुझे पता है यह बयान विवादास्पद हो सकता है लेकिन तीन कृषि कानूनों को वापस लाया जाना चाहिए. कंगना ने कहा तीनों कानून किसानों के लिए फायदेमंद थे लेकिन कुछ राज्यों में किसान समूहों के विरोध के कारण सरकार ने उन्हें वापस ले लिया. उन्होंने कहा, किसान देश के विकास का मुख्य स्तंभ हैं. मैं उनसे अपील करना चाहती हूं कि वे अपने भले के लिए कानूनों को वापस लाने की मांग करें. वहीं, कांग्रेस ने कांगना के इस बयान पर निशाना साधा था.