न्यूज़ फिल्क्स भारत। देश आज महात्मा गाँधी की जयंती मना रहा है। हिमाचल में भी आज धूमधाम से 2 अक्टूबर मनाया गया, लेकिन इसी बीच मंडी से भाजपा की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का ब्यान सामने आया है। बता दें की कंगना रनोट का कोई ब्यान मीडिया में आए और उसकी चर्चाएं न हो ऐसा हो नहीं सकता। हालही में अभिनेत्री और बीजेपी सांसद ने तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की बात कहके विवादों में फंस गई थी यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अब अभिनेत्री ने एक और विवादित पोस्ट साझा किया है.
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है जो विवादो को पैदा कर सकता है. कंगना ने अपनी स्टोरी में लाल बहादूर शास्त्री को उनकी जयंती पर नमन किया है. पर इसमें उन्होंने जो लिखा है वो ध्यान खिंचता है. कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘देश के पिता नहीं देश के तो लाल होते हैं। धन्य है भारत मां का ये लाल’ .’जय जवान जय किसान’ के उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर शत्-शत् नमन. बता दें की इससे पहले भी कंगना अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी रहती है।